ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

3 masked youths robbed Jeweller हथियार दिखाकर सुनार से छीना कैश, गहनों से भरा बैग

जगाधरी/छछरौली, 28 दिसंबर (हप्र/निस) शनिवार शाम को कोट बस अड्डे पर लूट की वारदात हो गई। जानकारी के अनुसार यहां पर भारत सेवक नगर कालोनी जगाधरी निवासी जसपाल की ज्वैलरी की दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर जाने...
Advertisement

जगाधरी/छछरौली, 28 दिसंबर (हप्र/निस)

शनिवार शाम को कोट बस अड्डे पर लूट की वारदात हो गई। जानकारी के अनुसार यहां पर भारत सेवक नगर कालोनी जगाधरी निवासी जसपाल की ज्वैलरी की दुकान है। शाम को वह दुकान बंद कर जाने लगा तो बाइक पर तीन नकाबपोश आए। उन्होंने जसपाल को हथियार दिखाकर बैग छीन लिया। जसपाल के अनुसार बैग में 50,000 रुपये कैश व गहने थे। घटना की सूचना मिलती है थाना छछरौली पुलिस ने मौके पर जाकर वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर घटना की जांच कर रही थी। वही घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Advertisement

Advertisement