लाडवा के गांव सूरा में डायरिया से 3 की मौत, 40 बीमार
गंदे पानी की सप्लाई से फैली बीमारी
लाडवा के गांव सूरा में गंदे पानी की सप्लाई आने से गांव के करीब 40 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। डायरिया(उल्टी दस्त) जैसी बीमारी फैलने से गांव सूरा के 3 लोगों की मौत भी हो गई है। इनमें गांव सूरा की शान्ती देवी (80), सुन्दरी (77) व देशराज (56) शामिल हैं। डायरिया से पीड़ित लोगों का लाडवा के सरकारी अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। डायरिया फैलने से गांव सूरा में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव सूरा में करीब एक महीने में सात लोगों की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया है कि प्रशासन ने गांव की कई टूटियों के कनेक्शन भी काटे हैं ताकि गंदे पानी की सप्लाई का पता चल सके। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि गांव में गंदे पानी सप्लाई को तुरंत रोका जाए ताकि लोगों की जान बच सके।
उबाल कर पानी पीने की सलाह
लाडवा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी गंदे पानी की वजह से फैल रही है। गांव के लोग साफ-सुथरा पानी पिएं और पानी को उबालकर ठंडा कर पियें। वहीं, वाटर सप्लाई कर्मचारियों का कहना है कि वे शुद्ध पानी की सप्लाई करने में जुटे हैं।