मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिये तीन करोड़ 66 लाख

पानीपत (हप्र) : बागवानी विभाग द्वारा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिये पानीपत जिला के लिये वर्ष 2025-26 के लिये वार्षिक एक्शन प्लान घोषित किया गया है। विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी योजना(आईडीएच) और एससीएसपी के तहत जिला में...
Advertisement

पानीपत (हप्र) :

बागवानी विभाग द्वारा सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिये पानीपत जिला के लिये वर्ष 2025-26 के लिये वार्षिक एक्शन प्लान घोषित किया गया है। विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी योजना(आईडीएच) और एससीएसपी के तहत जिला में इस बार किसानों को सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिये तीन करोड़ 66 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसमें प्रदेश की आईडीएच स्कीम के तहत दो करोड़ 78 लाख और एससी किसानों को 88 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। सब्जी उत्पादन में बैम्बू स्टैकिंग, मलचिंग व लो टनल के अलावा मशरूम उत्पादन, पानी के व्यक्तिगत स्टोरेज टैंक व मधुमक्खी पालन का अनुदान शामिल है। इसके अलावा एससी किसानों का अनुदान पिछले वर्ष 60 लाख रुपये था और उसको बढ़ाकर इस बार 88 लाख रुपये का किया गया है। डीएचओ डा. शार्दूल शंकर के अनुसार किसानों को इसके तहत 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। एससी किसानों को जिनके पास भूमि है, उनको 85 प्रतिशत और जिनके पास अपनी जमीन नहीं है तो लीज वाली जमीन पर 65 प्रतिशत अनुदान देंगे। डीएचओ ने बताया कि इस बार इन स्टेट वाली स्कीमों में संरक्षित खेती यानि पोली व नेट हाउस को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement