मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार की टक्कर से 3 गौवंश की मौत, सवार गंभीर घायल

गुलाब नगर चौक पर रविवार देर रात तेज रफ्तार थार की टक्कर से दो गायों और बछड़े की मौत हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी बेकाबू होकर कुछ दूर जाकर पलट गई। जिससे थार सवार घायल हो गया। गाड़ी में...
Advertisement

गुलाब नगर चौक पर रविवार देर रात तेज रफ्तार थार की टक्कर से दो गायों और बछड़े की मौत हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी बेकाबू होकर कुछ दूर जाकर पलट गई। जिससे थार सवार घायल हो गया। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्हें दूसरी गाड़ी से अस्पताल पहुंचा दिया गया। हादसे के बाद गौवंशों के शव सड़क पर पड़े होने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि गोवंश सड़क पर बैठा था, जोकि शायद कार चालकों को दिखाई नहीं दिया होगा जिस कारण यह हादसा हुआ है। वहीं जगाधरी शहर थाना प्रभारी तरसेम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। एसआई चरणजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पता चला है कि चालक ने नशा किया हुआ था। उनका कहना था कि बाकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा । आसपास के लोगों ने बताया कि इस रोड पर आवारा पशुओं की संख्या कुछ ज्यादा रहती है और इनके चलते अक्सर हादसों की आशंका बनी रहती है।

Advertisement
Advertisement
Show comments