मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राॅपर्टी टैक्स नहीं देने पर 3 काॅमर्शियल संपत्तियां सील

अम्बाला शहर, 20 जनवरी (हप्र) प्रापर्टी टैक्स का बरसों से लाखों रुपया टैक्स दबाकर बैठे धनकुबेरों के खिलाफ नगर निगम अम्बाला द्वारा सीलिंग की कार्रवाई शुरू करके नगर निगम ने बकाए दारों को स्पष्ट संदेश दे दिया है। आज नगर...
अम्बाला शहर में सोमवार को एक बकायेदार की संपत्ति सील करता नगर निगम स्टाफ।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 20 जनवरी (हप्र)

प्रापर्टी टैक्स का बरसों से लाखों रुपया टैक्स दबाकर बैठे धनकुबेरों के खिलाफ नगर निगम अम्बाला द्वारा सीलिंग की कार्रवाई शुरू करके नगर निगम ने बकाए दारों को स्पष्ट संदेश दे दिया है। आज नगर निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता के आदेश पर लाखों रुपये का बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले 3 भू स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कमर्शियल प्राॅपर्टी को सील करने का काम किया गया। इसी दौरान एक बकायेदार ने संपत्ति कर जमा करवाकर अपनी संपत्ति को सील करने से बचाया। कई अन्य ने जमा करवाने का आश्वासन देकर 1-2 दिन की मोहलत ली।

Advertisement

नोटिस दिए जाने के बाद भी लाखों रुपये के बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाने पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसी कड़ी में आज नगर निगम की टीम प्रापत्ति ब्रांच के अधीक्षक राजेश मेहता के नेतृत्व में हरीश छाबड़ा, सुनील, सचिन राणा व सोनू रिकवरी के लिए निकली। इस दौरान उन्होंने मानव चौक के करीब एक डेयरी को सील करने का काम किया, जिस पर सवा लाख रुपया टैक्स बकाया है। इसके बाद करीब 3 लाख रुपये नहीं देने पर दुर्गानगर में एक कामर्शियल भवन को तथा प्रेम नगर के एक अन्य भवन को सील कर दिया गया। बाकायदा इन भवनों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। टीम ने जड़ोत रोड पर भी कार्रवारई की लेकिन संपत्ति स्वामी द्वारा बकाया कर जमा करवा दिए जाने के कारण सीलिंग कार्रवाई नहीं की गई। दरअसल नगर निगम क्षेत्र के करीब 350 लोगों को प्रापर्टी टैक्स अदा नहीं किए जाने के कारण आफिस की ओर से नोटिस भेजी गई हैं। इनमें सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार की संपत्ति शामिल हैं।

सभी बकायेदारों को नोटिस पहले दिए जा चुके हैं, उसके बाद भी इन लोगों ने पैसा जमा नहीं करवाया था, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सीलिंग कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। समय-समय पर यह कार्रवाई जारी रहेगी। अगर भूस्वामी टैक्स जमा करवा देते हैं तो अधिकारियों से अनुमति लेकर परिसरों पर लगाई गई सील खोल दी जाएगी। नोटिस देने से लेकर सीलिंग कार्रवाई होने तक करीब सवा करोड़ रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

-राजेंद्र मेहता, संपत्ति कर अधीक्षक, नगर निगम, अम्बाला

Advertisement
Show comments