मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवती की खरीद-फरोख्त के आरोप में 3 गिरफ्तार, जेल भेजे

सेक्टर-17 हूडा थाना जगाधरी की पुलिस टीम ने युवती की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में करनाल के न्यू प्रेम कॉलोनी निवासी जुझार सिंह, लवाना निवासी रोहित व अमन कुमार को गिरफ्तार किया है। युवती का मेडिकल कराया गया। आरोपियों को...
Advertisement

सेक्टर-17 हूडा थाना जगाधरी की पुलिस टीम ने युवती की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में करनाल के न्यू प्रेम कॉलोनी निवासी जुझार सिंह, लवाना निवासी रोहित व अमन कुमार को गिरफ्तार किया है। युवती का मेडिकल कराया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-17 वाइन शाॅप के पास संदिग्ध हालत में एक युवती मिली। उससे बातचीत की तो पता लगा कि युवती को पंजाब के अमृतसर से समर नाम के युवक ने बुलवाया है। उसे किसी को बेचने के लिए यहां बुलाया गया था। यहां लवाना निवासी रोहित व अमन मिले। वह अपने साथ करनाल की न्यू प्रेम कॉलोनी निवासी जुझार सिंह के पास लेकर गए। इससे पहले जुझार ने अपने मोबाइल से अमन के गूगल-पे में 5800 रुपये डाले। करनाल पहुंचने पर झुजार सिंह ने युवती को नापसंद कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद वह युवती को लेकर यहां आ गए। सेक्टर-17 मार्केट के पास वह युवती को किसी अन्य को बेचने की फिराक में थे।

Advertisement
Advertisement