2814 विद्यार्थियों ने 6 यूजीपीजी कोर्सिज की व1482 ने बीएएलएलबी की परीक्षा दी
कुरुक्षेत्र, 29 जून (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नए सत्र के पाठ्यक्रमों के लिए ली जा रही प्रवेश परीक्षा में रविवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 को लेकर विभिन्न विभागों व संस्थानों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को लेकर प्रवेश परीक्षाओं का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया व परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने आज परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण में केन्द्र के कंट्रोल रूम की व्यवस्था, पेपर के रखरखाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक व प्रशासनिक अधिकारी केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि रविवार को बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा के लिए सर्वाधिक 1825 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया और यह परीक्षा 8 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। रविवार को 2814 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे जिसमें बीएफए (बैचलर इन फाइन आर्ट्स), बीपीएड व एमफार्मेसी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई जिसमें 785 में से 502 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए कम्युनिटी सेंटर ब्लॉक-1, ब्लॉक-2, भेषज्य विज्ञान संस्थान व आईआईएचएस विभाग को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। दोपहर 12:30 बजे बीएएलएलबी की परीक्षा 8 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इसमें 1482 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिसके लिए 1825 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस परीक्षा में लगभग 81 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी कानून की पढ़ाई करने के लिए उत्सुक हैं और विश्वविद्यालय के साथ-साथ कई कॉलेज भी 5 वर्षीय एकीकृत एलएलबी पाठ्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। डॉ. प्रकाश ने बताया कि दोपहर सत्र में 3:30 बजे एमबीए (5 वर्षीय), बीबीए ऑनर्स में प्रवेश लेने हेतु 798 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इसके साथ ही एमएससी ग्राफिक्स, एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया की परीक्षा भी आयोजित हुई जिसमें 32 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आज होगी एम एनवायरमेंट साइंस व एमपीएड की परीक्षा
डॉ. प्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे एमपीएड व दोपहर 12:30 बजे एमए एनवायरनमेंट साइंस की परीक्षा होगी जिसमें 145 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षाओं के लिए 2 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें कम्युनिटी सेंटर व यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को शामिल किया गया है।