27वीं हरियाणा ओलंपिक : बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला जींद का दबदबा
27वीं हरियाणा ओलंपिक में लड़के एवं लड़कियों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला जींद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कोच वेद प्रकाश बडनपुर ने बताया कि 80 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के गांव अमरगढ़ की स्वाति ने स्वर्ण, 54 किग्रा...
27वीं हरियाणा ओलंपिक में लड़के एवं लड़कियों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिला जींद के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कोच वेद प्रकाश बडनपुर ने बताया कि 80 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के गांव अमरगढ़ की स्वाति ने स्वर्ण, 54 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के गांव कर्मगढ़ की ज्योति ने रजत, 57 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के गांव गुरथली की सुलोचना ने कांस्य, 65 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के अरुण ने कांस्य, 50 किग्रा भार वर्ग में नरवाना के गांव दबलैन के अनिकेत ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
उचाना के गांव खरकभूरा की दो खिलाड़ी 80 किग्रा भार वर्ग में दिशा व 60 किग्रा भार वर्ग में वर्षा ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता से लौटने पर विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत किया गया। जींद जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, केएम कालेज प्रिंसिपल मीनू सिंह, प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार, मुक्केबाज कोच मनदीप सिंह कर्मगढ़, आरोही स्कूल घसो खूर्द प्रिंसिपल विशाल अग्रवाल, डीपी विरेन्द्र सिहाग व विद्यालय स्टाफ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

