ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिविर में 279 मरीजों के स्वास्थ्य की फ्री जांच

समालखा, 6 मई (निस) समाज सेवा समिति अस्पताल मे मंगलवार को समाजसेवी जगपाल जौरासी के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 279 मरीजों का फ्री चैकअप किया गया। शिविर के दौरान आंखों के डॉ़ अंकुर गुप्ता ने...
समालखा में मंगलवार को फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन करते समाजसेवी सुभाष गाहल्याण। -निस
Advertisement

समालखा, 6 मई (निस)

समाज सेवा समिति अस्पताल मे मंगलवार को समाजसेवी जगपाल जौरासी के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 279 मरीजों का फ्री चैकअप किया गया।

Advertisement

शिविर के दौरान आंखों के डॉ़ अंकुर गुप्ता ने 135 तथा सामान्य रोगों के डॉ़ खजान सिंह ने 43 और दांतों की डॉ़ अंजली शर्मा ने 40, तथा 61 शूगर रोगियों की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन समाजसेवी जगपाल जौरासी के भाई सुभाष गाहल्याण ने रिबन काटकर किया। समाज सेवा समिति के प्रधान श्रीप्रकाश बंसल ने बताया कि समिति पिछले 40 वर्षों से समाज की सेवा कर रही है। मुफ्त मेडिकल जांच कैंप का उद्देश्य है कि आसपास के गरीब तबके के लोगों को अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल सके। अस्पताल में बहुत ही उचित रेट पर टेस्ट किए जाते हैं और जांच संबंधित विशेष छूट रखी गई है। इतना ही नहीं शिविर में जरूरतमंदों को दवाइयां भी फ्री उपलब्ध कराई जाए रही हैं। इस अवसर पर श्रीप्रकाश बंसल, श्याम लाल गोयल, नरेश बंसल, प्रो जयभगवान गर्ग, डाॅ़ सतपाल, डॉ़ ज्योति, अशोक गर्ग, दिलावर सिंह गुलिया, ज्ञानचंद, संदीप गर्ग, राम बिलास गर्ग

मौजूद रहे।

Advertisement