फतेहाबाद में 25 हजार महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ : कृष्ण पंवार
कैबिनेट मंत्री ने एक घंटे की स्वैच्छिक सेवा के लिए एकजुट होने का किया आह्वान
Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव धांगड़ में एक दिन, एक घंटा, एक साथ राष्ट्रव्यापी श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य नागरिकों और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सेवा और स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के लिए एक घंटे की स्वैच्छिक सेवा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। इससे पहले मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना कार्यक्रम में भाग लिया और अस्पताल के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। अस्पताल में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि जिले की 25 हजार महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा। गांव धांगड़ में मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि सरकार की योजना अनुसार ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र, इंडोर जिम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद पूरे प्रदेश में अमृत सरोवरों में सौंदर्यीकरण के कार्य में अग्रणी है। इस दौरान मंत्री ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव की महिला सरपंच सुनीला ने मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व विधायक दुड़ाराम, बलदेव ग्रोहा, सीता राम पूनिया व मंजीत शर्मा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement