मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

National Para Athletic Championship : हरियाणा बना चैंपियन, ट्रॉफी पर कब्जा किया

23rd National Para Athletic Championship concluded in Chennai
'चैंपियनशिप ट्रॉफी' के साथ हरियाणा की पैरा एथलेटिक टीम। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 21 फरवरी (हप्र) : खेल के क्षेत्र में देशभर में सिरमौर बने हरियाणा के पैरा एथलीटों (National Para Athletic Championship) ने भी चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाते हुए 'चैंपियनशिप ट्रॉफी' अपने नाम कर ली।

राज्य के पैरा एथलीटों द्वारा चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर 'पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा' की अध्यक्ष एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Advertisement

National Para Athletic Championship : हरियाणा से 172 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया की इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मैडल प्राप्त कर प्रदेश को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाने में भागीदारी की। इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मैडल और महिला खिलड़ियों ने 37 मैडल जीते हैं। हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं ।

National Para Athletic Championship: 25 राज्यों के 1350 खिलाड़ियों ने लिया भाग

छाबड़ा ने जानकारी दी कि पैरालिंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में तमिलनाडु पैरालिंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चेन्नई में 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया, जिसमें 25 राज्यों के 1350 दिव्यांग खिलाड़ियों ( पैरा एथलीट्स ) ने हिस्सा लिया।

हरियाणा की टीम मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मुख्य रूप से पैरा ओलिम्पियन अर्जुन अवार्डी नवदीप ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड मैडल प्राप्त किया जबकि अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण, धर्मबीर, रिंकू, अंकुर धामा, टेकचंद , करमज्योति, सुमित, सुमन, मोनू घनघस, प्रीति, उषा, कंचन लखानी ने भी मेडल हासिल किए।

National Para Athletic Championship : आरती राव ने दी बधाई

हरियाणा के पैरा एथलीटों द्वारा चैंपियनशिप जीतने पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणा की अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के अलावा एसोसिएशन के संस्थापक ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त गिरिराज सिंह ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस प्रतियोगिता में टीम के साथ एसोसिएशन के महासचिव ज्योति छाबड़ा के अलावा उप-प्रधान सत्यप्रकाश सांगवान, एसोसिएशन के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाडी टीम इंचार्ज अमित कुमार, टीम मैनेजर सुरेंदर सिंह, दिनेश कुमार सहित, योगेंदर कुमार, फिजियो डॉक्टर रमेश एवं सोनिया, कोच जतिन भाटी , एस्कॉर्ट संजय उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों के रोस्टर में शामिल होने वाली पहली पैरा खिलाड़ी

Advertisement
Tags :
National Para Athletic ChampionshipPara Sports Association of Haryanaअंकुर धामाअन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भ्याणटेकचंदधर्मबीरपैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ हरियाणारिंकूहरियाणा के पैरा एथलीट