मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

कैथल, 26 जून (हप्र) शहर की एक कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। युवती ने कहा कि करीब 3 साल पहले उसकी...
Advertisement

कैथल, 26 जून (हप्र)

शहर की एक कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। युवती ने कहा कि करीब 3 साल पहले उसकी पहचान योगेश उर्फ चीकू से हुई थी। दोनों एक निजी बैंक में इक साथ नौकरी करते थे। दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद एक-दूसरे से बातचीत होने लगी। एक फरवरी को आरोपी उसे आरकेएसडी कॉलेज के नजदीक एक होटल में ले गया। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। योगेश ने झांसा दिया कि वह जल्द उससे शादी कर लेगा, लेकिन बाद में शादी करने से मना कर गया। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। अब वह उसके फोन तक नहीं उठा रहा है। शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement