जिले में 13 केंद्रों पर 2217 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय कांवला में कक्षा 6 में दाखिले के लिए जिले में आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित व सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा देने वालों में बालिकाएं ज्यादा रहीं। जिले में परीक्षा के लिए कुल 2972 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, इनमें 1408 बालक और 1564 बालिकाएं शामिल थीं। परीक्षा में कुल 2217 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिनमें 1037 बालक और 1180 बालिकाएं थीं। वहीं 755 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति प्रतिशत की बात करें तो बालकों की उपस्थिति 73.65 प्रतिशत व बालिकाओं की 75.45 प्रतिशत रही यानि कुल 74.60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय कांवला के प्रिंसिपल अजय कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योति रानी व जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने अम्बाला शहर स्थित पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तथा अम्बाला कैंट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्केट और बीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न हुई। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली।
