लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपये एक नवंबर को आएंगे खाते में : कैलाश सैनी
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की सभी पात्र महिलाओं के आवेदन करवाने के लिए जगह जगह शिविर आयोजित करवाए हैं। ये शिविर 27 अक्तूबर तक चलाए जाएंगे। उन्होंने पात्र महिलाओं से अपील की कि वो इन शिविरों में पहुंच कर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करें। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का शुभारंभ किया था। कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सितंबर को महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। अब हरियाणा दिवस पर 1 नवंबर को एक क्लिक से आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड़ की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि पात्र महिलाएं सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में जल्द आवेदन करें।
