पंचायत समिति की चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष के खिलाफ उपायुक्त से मिले 21 सदस्य
पंचायत समिति की चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा के खिलाफ 29 में से 21 सदस्यों ने बगावत का बिगुल बजा दिया। ये सदस्य बृहस्पतिवार को डीसी डॉ. विवेक भारती के पास पहुंचे। उन्होंने डीसी को पत्र सौंपकर चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग बुलाने का आग्रह किया। डीसी ने भरोसा दिलाया कि जल्द उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। डीसी से मिलने आए सदस्यों ने हालांकि दावा किया कि वे कुल 29 में से 23 सदस्य हैं, लेकिन डीसी को दिए पत्र में 21 सदस्यों के ही हस्ताक्षर हैं। सदस्यों का कहना है कि पंचायत समिति चेयरपर्सन व उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से वे असहमत हैं। चेयरपर्सन न तो समय पर मीटिंग बुलाती हैं और नहीं विकास कार्यों में रुचि रखती हैं। समस्त पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर भी नहीं चलतीं। इसलिए वे मौजूदा चेयरपर्सन पूजा चराईपौत्रा और वाइस चेयरमैन मदनलाल गुर्जर दोनों को पद से हटाकर नए सिरे से चुनाव करवाना चाहते हैं। मेंबर्स ने कहा कि पंचायत समिति के कुल 30 सदस्य हैं। इनमें से 1 सदस्य का निधन हो चुका है। इस समय 29 मेंबर हैं, जबकि विरोधी सदस्यों की संख्या 23 है। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य चेयरपर्सन के देवर कालू राम की दखलंदाजी से भी नाराज हैं। इसको लेकर करीब 6 महीने पहले सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे।