मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरस्वती नगर अनाज मंडी में 20000 क्विंटल धान की खरीद

अनाज मंडी सरस्वती नगर में आज पहले दिन धान की खरीद शुरू हुई। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि आज सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा करीब 20000 क्विंटल धान की खरीद की गई, जबकि धान की आवक मंडी...
Advertisement

अनाज मंडी सरस्वती नगर में आज पहले दिन धान की खरीद शुरू हुई। मार्केट कमेटी के सचिव अवतार सिंह ने बताया कि आज सरकारी एजेंसी हैफेड द्वारा करीब 20000 क्विंटल धान की खरीद की गई, जबकि धान की आवक मंडी में करीब 50000 क्विंटल की हो चुकी है। पोर्टल में दिक्कत आने की वजह से ऑनलाइन गेट पास नहीं कट पा रहे। मंडी में आए किसानों रामकुमार, सतीश कुमार, बलदेव सिंह ने बताया कि सरस्वती नगर की अनाज मंडी जिला की सबसे अग्रणी मंडी है, उसके बावजूद मंडी में सुविधाओं की कमी है। मार्केट कमेटी द्वारा बिजली व पानी की व्यवस्था तो कर दी गई, लेकिन हर वर्ष आने वाली समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से हर फसल में किसानों को दिक्कत आ रही है। पुरानी मंडी में कोई चार दिवारी नहीं है, शेड नहीं है, बरसात आने पर हर फसल में अनाज भीग जाता है। किसानों ने मांग की है कि मंडी में सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Advertisement
Advertisement
Show comments