गांव तिगरी कोऑप्रेटिव सोसायटी में पहुंची 200 कट्टे डीएपी, किसानों की भीड़ से हालात तनावपूर्ण
शाहाबाद के निकटवर्ती गांव तिगरी में स्थित कोऑप्रेटिव सोसायटी में बृहस्पतिवार को डीएपी के 200 कट्टे किसानों में वितरित करने के लिए पहुंचे तो किसानों की लंबी लाइनें लग गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
उल्लेखनीय है कि यह सोसायटी 10 गांवों पर आधारित है। मामले की जानकारी मिलते ही भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी मौके पर पहुंचे तथा किसानों व अधिकारियों से बात की। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों को 2-2 कट्टे वितरित करने की बात कही, लेकिन किसान नहीं माने। भाकियू के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने डीडीए व कोऑप्रेटिव सोसायटी के मैनेजर से बात की तो उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को 2 हजार कट्टे डीएपी के मंगवाएंगे व किसानों में वितरित करेंगे, जिस पर किसान शांत हो गए।
चढ़ूनी ने कहा कि शाहाबाद की बैल्ट आलू की बैल्ट है, इसलिए यहां पर डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए।