कैथल के 97,320 पात्र किसानों के खातों में आये 20.88 करोड़ रुपये
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाकर पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश, किसानों के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका किसानों को बिना किसी बिचौलिये के सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों के खातों में किसान सम्मान राशि भेजी है। कैथल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 97,320 पात्र किसानों के खातों में 20 करोड़ 88 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि सीधे खातों में भेजी है। ज्योति सैनी लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, डीडीए डाॅ. बाबू लाल व अन्य अधिकारियों के अलावा जिले भर के किसानों के साथ उत्तर प्रदेश वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना। मौके पर जिला बागवानी अधिकारी हीरालाल, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, राजेश कुमार, गुरदयाल सिंह व कश्मीर सिंह समेत जिले भर से आए प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
सरकार ने बिचौलियों की भूमिका खत्म की: एडीसी
एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने के लिए सरकार व प्रशासन निरंतर कार्य कर रही है। सरकार ने बिचौलिये खत्म किये हैं। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेकर समाधान करवाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20वीं किस्त जारी करते हुए किसानों के हित में धनराशि जारी की है, ताकि किसान को लाभ पहुंच सके । डीडीए डाॅ. बाबू लाल ने भी पीएम किसान सम्मान निधित योजना के बारे में विस्तार से बताया।