थार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवक घायल
लाडवा-हिनौरी मार्ग पर गांव बुढ़ा के समीप पेट्रोल पंप के सामने थार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान युवराज व मयंक निवासी भूतमाजरा लाडवा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर लाडवा की तरफ जाने के लिए मुड़े थे कि लाडवा की ओर से आ रहे थार चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। थार बाइक को घसीटते हुए जीरी के खेत में नीचे उतर गई। मयंक के ताऊ राजेश चहल ने बताया कि घटना में बाइक सवार युवक मयंक की टांग में 2 जगह फैक्चर आया है, जबकि युवराज की पैर की 4 अंगुलिया अलग हो गईं। थार चालक निवासी धूमसी इंद्री व राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालात के चलते एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया, लेकिन परिजन निजी अस्पताल लेकर गए। थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया है। पुलिस ने थार चालक का मेडिकल करवाने के लिए लाडवा के सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया है।