होटल में 2 युवकों ने खाया जहर
पानीपत में असंध रोड स्थित एक होटल में 2 युवकों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवक जींद के पिल्लूखेड़ा के जीवन कुमार व कुरुक्षेत्र के अश्विनी कुमार पिल्लूखेड़ा में एक सैलून में काम करते थे। युवक पिल्लूखेड़ा में बोलकर आए थे कि वे कुरुक्षेत्र जा रहे हैं, लेकिन सोमवार शाम दोनों युवकों ने पानीपत में असंध रोड स्थित एक होटल में कमरा ले लिया और वहां पर रुक गये। उनके कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल कर्मियों को पता चला कि युवकों ने जहर खा लिया है। हालांकि जहर खाने से एक युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ी थी और दूसरे की अस्पताल पहुंचकर ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में दोनों की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया और मंगलवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। ओल्ड इंडस्ट्रीज थाने के एसआई नरेश ने बताया है कि होटल से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया था। दोनों ने सल्फास खाया था।