74 ग्राम हेरोइन सहित 2 युवक गिरफ्तार
बड़ागुढ़ा, 7 मार्च (निस)
सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नहर पुल सुरतिया रोड रोड़ी क्षेत्र से दो युवकों को लाखों रुपए की 74 ग्राम 133 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगतार सिंह उर्फ नूना व भीम सिंह निवासी गांव रोड़ी, सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नहर पुल सुरतिया रोड रोड़ी क्षेत्र की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी जब नहर पुल के नजदीकी पहुंची तो नहर पुल पर दो युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी देख उक्त युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान जगतार सिंह के कब्जे से 43 ग्राम 58 मिलीग्राम तथा भीम सिंह की से 31 ग्राम 75 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।