Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कंपनी कर्मचारी से मारपीट में 2 युवक गिरफ्तार

टोहाना, 27 जून (निस) गांव दशमेश नगर स्थित प्लाईवुड कारखाने के कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि उकलाना के गांव हसनगढ़ निवासी सुभाष चंद्र ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

टोहाना, 27 जून (निस)

गांव दशमेश नगर स्थित प्लाईवुड कारखाने के कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि उकलाना के गांव हसनगढ़ निवासी सुभाष चंद्र ने शिकायत दी थी कि वह दशमेश नगर स्थित कंपनी में बॉयलर एचओडी के रूप में कार्यरत है।

Advertisement

7 महीने पहले धारसूलकलां निवासी सुरेंद्र भी इसी कंपनी में कार्य करता था, जिसे लापरवाही के चलते नौकरी से हटा दिया गया था। इसी रंजिश में 21 जून को सुरेंद्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कथित तौर पर सुभाष पर हमला कर दिया। सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कंपनी से छुट्टी के बाद गार्ड दिलेर सिंह के साथ घर जा रहा था तो ठरवा रोड स्थित बस अड्डे के पास उनकी बाइक को रोककर दोनों आरोपियों ने सुभाष पर डंडों से हमला किया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीडि़त की जेब से 5600 नगद राशि एवं कुछ दस्तावेज भी आरोपियों ने निकाल लिए।

पुलिस ने इस मामले में सुरेंद्र और उसके साथी मनदीप सिंह को नामजद करके काबू कर लिया। हालांकि पूछताछ के पश्चात दोनों को प्रक्रियानुसार जमानत पर रिहा कर दिया  गया है।

Advertisement
×