ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 महिलाओं की मौत, 25 घायल
ऐलनाबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह हनुमानगढ़ रोड पर रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्राॅली में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों को चोट लगी। घायलों में चार महिलाओं को गहरी चोटें लगी है। टॉली में सवार लोग नरमा, कपास की चुगाई के लिए जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही ऐलनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह नौ बजे सिरसा से अनूपगढ़ जा रही रोडवेज की बस ने ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के समीप आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग नरमा कपास की चुगाई के लिए रामपुरा जा रहे थे। बस की टक्कर से ट्रॉली में सवार लोग जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, रोड के साइड में जा गिरे। इनमें से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 5 निवासी कृष्णा देवी और वार्ड-6 निवासी बिमला के रूप में हुई है। कृष्णा के 6 बच्चे हैं, जिनमें 5 बेटियां और एक बेटा है। वहीं बिमला की 3 बेटियां हैं। टक्कर के बाद ट्रॉली में रखा खाने-पीने का सामान और बाल्टियां सहित अन्य सामान भी सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाला। इसके बाद पास से गुजर रही क्रेन से ट्रैक्टर और ट्रॉली को सीधा किया गया, जबकि घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक रोड जाम रहा। ऐलनाबाद पुलिस थाना के प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टीम घायलों से बयान लेने के लिए अस्पताल गई है। मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
ड्यूटी इंचार्ज बोले
सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि बस में ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार की ड्यूटी थी। दोनों ही सिरसा बस स्टैंड से बस लेकर राजस्थान के अनुपगढ़ रवाना हुए थे। ऐलनाबाद शहर से निकलने के बाद बाजीगरों की ढाणी के पास बस ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया।
हादसे की जांच के लिए बनेगी कमेटी : विज
अम्बाला (हप्र) : ऐलनाबाद में हुये सड़क हादसे का मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया और कहा कि रोडवेज की बसों के एक्सीडेंट के मामलों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा और इस कमेटी में तकनीकी अधिकारियों के साथ पुलिस के जांच अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को ये आदेश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि रोडवेज बसों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जांच करने की प्रैक्टिस सेट कर दी जाए ताकि जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विज ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि इस दुर्घटना की जांच होनी चाहिए कि हमारी रोडवेज की बस के ड्राइवर की गलती थी या ट्रैक्टर चलाने वाले ड्राइवर की गलती थी
क्योंकि इस संबंध में हमें पता होना चाहिए। यह पहल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में जवाबदेही को मजबूत करेगी और सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी।