2 वार्डों को करोड़ों की सौगात, पूर्व मंत्री ने किए उद्घाटन व शिलान्यास
पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि नायब सरकार के कार्यकाल में प्रदेशभर में विकास का पहिया समान रूप से निरंतरता में घूम रहा है। सभी जगहों पर विकास कार्यों को तीव्रता से करवाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड नंबर 2 व 3 में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात देने का काम किया। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने इन विकास कार्यों की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नायब सरकार में विकास का पहिया निरंतरता में जारी है। विकास कार्यों के तहत पूर्व राज्यमंत्री ने वार्ड नंबर 2 के तहत गांव सद्दोपुर में 27.86 लाख रुपये की लागत से लगाए गए पेयजल नलकूप का उद्घाटन कन्या के हाथों करवाया, वहीं वार्ड नंबर 3 में नारायणगढ़ रोड पर लगभग 75 लाख रुपये की लागत से लगने वाली सोलर स्ट्रीट लाइटों का तथा 50 लाख रुपए की लागत से विद्युत नगर को जग्गी गार्डन से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का शिलान्यास किया। इसके साथ ही असीम गोयल ने क्षेत्र वासियों के आगामी 28 जुलाई को अंबाला शहर बस स्टैंड पर होने जा रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद मनीष आनंद मन्नी, मंडल अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सुदंर ढींगरा, पार्षद हितेष जैन, पार्षद राकेश सिंगला, पार्षद जसबीर, पार्षद फकीरचंद, भाजपा पदाधिकारी पींकू सूद, गुरप्रीत सिंह शाना, रितेश गोयल, संजीव गोयल, मनीष मल के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।