ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चोरीशुदा मोटर, केबल सहित कार में सवार 2 चोर काबू

नरवाना, 14 अप्रैल (निस) जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व व उपपुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नरवाना, 14 अप्रैल (निस)

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व व उपपुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने उझाना नहर पर बने पंप हाउस में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 2 चोरों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मोटर व केबल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदास पुत्र गोपी वासी गांव दाता सिंह वाला व कुलविन्दर उर्फ कुल्लू पुत्र राज सिंह वासी डूमरखां कलां हाल नरवाना के रूप में हुई है।

Advertisement

उझाना गांव में नहर पर बने पंप हाउस से अज्ञात चोरों ने घुसकर बिजली की मोटर, स्टार्टर व केबल चोरी कर ली थी, जिस पर पंप हाउस पर कार्यरत मनीष कुमार वासी धमतान साहिब की दरखास्त पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीआईए स्टाफ नरवाना की एक टीम चोरों की तलाश में गढी गांव के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि दो व्यक्ति कार नंबर एचआर 15डी 0105 में चोरी की मोटर लिए हुए हैं और बेचने के इरादे से डूमरखां से खनौरी की तरफ आने वाले हैं।

सीआईए की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपियों को कार सहित दबोच लिया। सीआईए टीम ने कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से मोटर व केबल बरामद हुई। आरोपियों को थाना गढी पुलिस के हवाले किया गया है।

Advertisement