कैथल में सड़क हादसे में 2 की दर्दनाक मौत
कैथल (हप्र) कैथल के सांच-रसीना मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई। गांव रसीना से सांच की ओर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार...
Advertisement
कैथल (हप्र)
कैथल के सांच-रसीना मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई। गांव रसीना से सांच की ओर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के शीशे भी टूट गए। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मीना देवी और 48 वर्षीय भाना के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पूंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी वीरभान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×