गहने चुराने के मामले में 2 और गिरफ्तार
गांव चूहड़पुर में एक नवविवाहिता द्वारा शादी के कुछ ही दिन बाद प्रेमी संग मिलकर ससुराल में परिवार को बेहोश करके गहने व नकदी चुराने के मामले में कारवाई करते हुए जाखल पुलिस ने मामले के 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान गुरुलाभ सिंह उर्फ गुलाबी व महकदीप सिंह उर्फ महक निवासी महमदगी (फतेहाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। गौरतलब है कि इस मामले में 2 अन्य आरोपियों रुपिंदर कौर पत्नी गुरुप्यार सिंह व लवप्रीत उर्फ लब्बू निवासी महमदगी (फतेहाबाद) को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। जाखल थानाप्रभारी कुलदीप सिंह मुताबिक चूहड़पुर के गुरजंट सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे की शादी लगभग 2 माह पहले रुपिंदर कौर से हुई थी जिसकी किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। घटना वाले दिन जब वह छोटे बेटे के साथ बाहर गया था तो रुपिंदर कौर ने प्रेमी लवप्रीत के साथ मिलकर गुरुप्यार (पति) और सास निर्मला को नशीला पदार्थ दे दिया और घर से नकदी व सोने के आभूषण चोरी करके फरार हो गये।