गुहला चीका में 2 करोड़ से होगी तीन सड़कों की विशेष मरम्मत
हलके के लोगों को जल्द ही बेहतर सड़क कनेक्टिविटी की सौगात मिलेगी। हलके की 3 सड़कों की बृहस्पतिवार को विशेष मरम्मत कार्य शुरू किया गया। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया। इन तीनों सड़कों पर 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। गुहला रोड से थेह बिरध तक बनने वाली सड़क पर 77 लाख रुपये लागत आएगी। बलबेहड़ा गांव के बाईपास की मरम्मत पर 44 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं कैथल रोड से गांव थेह नेवल तक की सड़क के जीर्णोद्धार पर 86 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। सड़क रिपेयर के कार्य का शुभारंभ करने उपरांत पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की कुंजी होती हैं। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण कनेक्टिविटी मजबूत होगी, लोगों के लिए आवागमन आसान होगा व दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुहला हलके में अब तक रिकॉर्ड संख्या में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को मंजूरी मिली है, जिनका लाभ जल्द ही आम जनता को मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सत्यवान सीड़ा, जगतार माजरी, जगीर कंबोज, सोनू कालड़ा, भल्ला प्रेमी, संदीप मल्होत्रा, दलबीर सीड़ा व गुरमेज हरनौला भी मौजूद रहे।
 
 
             
            