रिशपुर गांव के खेतों में जमीनी विवाद में किसान व पुलिस पर फायरिंग करने मामले में फरार चल रहे यूपी के शामली जिला निवासी दो बदमाशों को रविवार शाम को तामशाबाद कच्चे रास्ते पर अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर पानीपत व यूपी में आपराधिक वारदातों के 23 मामलें दर्ज है। एएसपी हर्षित गोयल ने सोमवार को जिला सचिवालय में प्रेसवार्ता में बताया कि थाना सनौली में रिसालू निवासी नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी रिशपुर गांव में 11 एकड़ जमीन है। खेत में धान की पौध लगा रखी थी। 16 जून को वह खेत में काम कर रहे थे, तभी यूपी के मोई गांव के रमेश, रामरत्न, गुरदीप, दीपक, राजेश, अमित अपने साथ 20-25 अन्य युवकों को लेकर खेत में आए। सभी हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर, स्कार्पियों व बाइकों पर सवार होकर आए और उनके खेत की जुताई करने लगे। उनके विरोध करने पर मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपियों ने किसान व पुलिस पर फायारिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए। सनौली थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। एसपी भूपेंद्र सिंह ने आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व उनकी टीम को सौंपी थी। पुलिस टीम ने रविवार शाम को दो आरोपियों तितरवाडा शामली यूपी निवासी जुनैद व मोहम्मदपुर राई निवासी उवेश को तामशाबाद कच्चे रास्ते पर अवैध हथियारों सहित काबू किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×