हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नारायणगढ़, 30 जनवरी (निस)
ताबड़तोड़ फायरिंग कर 24 जनवरी की देर शाम बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के मामले में अम्बाला पुलिस की एसटीएफ व सीआईए की टीम ने शहजादपुर के निकट 2 आरोपियों अभिषेक उर्फ मंगू व राजन को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस की टीम पर गोलियां चला दी। मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों का उपचार के लिए शहजादपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां उसे उन्हें चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के मुख्य शूटर सागर निवासी गांव बुर्ज खंड शहजादपुर को पुलिस टीम ने मुलाना के निकट मुठभेड़ में मार गिराया था। उल्लेखनीय है कि जमीनी विवाद के चलते हुए बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों में से अरूण, मनीष, साहिल, अजय व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था जो न्यायिक हिरासत में हैं।