मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंपनी प्रमुख के अपहरण के 2 आरोपी गिरफ्तार

जगाधरी, 4 अप्रैल (हप्र) कंपनी प्रमुख का अपहरण करने आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बूड़िया गेट जगाधरी की टीम ने आरोपियों को पांवटा साहिब से पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जगाधरी, 4 अप्रैल (हप्र)

कंपनी प्रमुख का अपहरण करने आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बूड़िया गेट जगाधरी की टीम ने आरोपियों को पांवटा साहिब से पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस राकेश शर्मा को पांच-छह युवक उन्हें स्कार्पियो कार में बूड़िया चौक के नजदीक से जबरन उठाकर ले गए थे। बूड़िया गेट पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए राकेश शर्मा को पांवटा साहिब से बरामद किया। बूड़िया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि सोनीपत निवासी नरेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि वह सेक्टर -17 में एग्रो नेटर फार्मिंग कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी में एजेंटों की बैठक थी। इसमें हिमाचल प्रदेश व अन्य जिलों से एजेंट आए हुए थे। इसमें कमलेश, रिंकू व अन्य भी आए हुए थे। उन्होंने बैठक के बाद कंपनी प्रमुख को राकेश शर्मा को बाहर लंच कराने की बात कही। इसके बाद वह बूड़िया चौक स्थित ढाबा पर पहुंचे। ढाबे पर रिंकू, कमलेश ने अपने अन्य साथियों के साथ राकेश शर्मा को पकड़ लिया और जबरदस्ती स्कार्पियो कार में बिठाकर ले गए। चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि दो आरोपियों रिंक निवासी गांव बनकला नाहन पांटा साहिब व कमलेश निवासी गांव कुंडी जिला चंबा को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments