स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवाने के 2 आरोपी गिरफ्तार
अम्बाला रोड स्थित एक स्पा सेंटर में दूसरे शहरों से युवतियों व महिलाओं को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बुधवार दोपहर बाद गोल्डन थाई स्पा सेंटर पर छापेमारी की। स्पा सेंटर में 2 महिलाएं आपत्तिजनक हालात में मिलीं। डीएसपी मुख्यालय बीरभान ने बताया कि महिला थाना कैथल में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की टीम को सूचना मिली कि अम्बाला रोड स्थित एक गली में चलाए जा रहे गोल्डन थाई स्पा सेंटर में गांव ग्योंग निवासी अभिषेक, कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित और धौंस निवासी राजेन्द्र मिलकर बाहर से औरतों को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं। स्पा सेंटर से दो महिलाएं एवं स्पा सेंटर मालिक मेजर उर्फ मोहित तथा अभिषेक को काबू किया है। महिलाओं ने बताया कि स्पा मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।