Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

324 ओवरलोड वाहनों का चालान कर वसूले 2.73 करोड़ रुपये

2.73 crore rupees recovered by challaning 324 overloaded vehicles
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त अनीश यादव।-हप्र
Advertisement

हिसार, 20 मई (हप्र)  : आरटीए विभाग द्वारा अप्रैल माह में कुल 324 ओवरलोड वाहनों का चालान करते हुए विभाग ने एक करोड़ 2 लाख 73 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

यह जानकारी मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों ने दी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव ने की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिलों के विभिन्न सड़क मार्ग के ब्लैक स्पॉट, टेबल टॉप ब्रेकर की आवश्यकता, साइन बोर्ड, रोड मार्किंग, अवैध कट बंद करने व अन्य सुरक्षा उपायों के संबंध में फील्ड विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की हिदायत दी है।

Advertisement

नियम तोड़ने और ओवरलोड वाहनों का चालान होगा

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में अधिकारियों को त्वरित व सख्त फैसले लेने के निर्देश दिए।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति से पास किए गए एजेंडे पर अधिकारी गंभीरता से कार्य करें और जहां भी कमी नजर आए, उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा में एक्शन टेकन रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत की जाए, ताकि समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में पिछले महीने हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई विशेष रूप से उन मामलों की जिनमें मृत्यु हुई थी। उपायुक्त ने इन मामलों पर गहराई से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उपायुक्त अनीश यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण के इलेक्ट्रिक वाहनों के नियमन संबंधित मुद्दों हेतु ई-वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाए।

पांवटा साहिब में आरटीओ की दबिश : ओवरलोड ट्रकों समेत 72 वाहनों पर 12 लाख का जुर्माना, 19 वाहन जब्त

Advertisement
×