थानेसर में 53 विकास कार्यों पर खर्च होंगे 2.45 करोड़ : सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलके के 53 विकास कार्यों पर सरकार की तरफ से 2 करोड़ 45 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इन विकास कार्यों के बजट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी मोहर लगा दी है। सरकार की तरफ से बजट भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि थानेसर हलके का लगातार चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। इस हलके के विकास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विशेष फोकस रहा है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष थानेसर शहर और गांव के विकास कार्यों के लिए एक प्रस्ताव रखा गया था। इस प्रस्ताव के अनुसार मुख्यमंत्री ने थानेसर शहर में 1 करोड़ 28 लाख रुपए से होने वाले 28 विकास कार्यों और गांव में 25 विकास कार्यों के लिए 97 लाख के बजट पर अपनी मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि थानेसर के गांव नरकतारी, गांव हसनपुर में पेवर ब्लॉक की गली, दबखेड़ी में मेन रोड से श्मशान घाट तक, ज्योतिसर में ब्राह्मण चौपाल के निर्माण, किरमच राजकीय स्कूल में सोलर पावर प्लांट, गांव डोडा खेड़ी, बहादरपुरा गांव में नाले का निर्माण, समसीपुर में फिरनी का निर्माण किया जाएगा। गांव अमीन में गली का निर्माण, गांव बगथला में गली व पाइप लाइन का कार्य, गांव बलाही में गली, गांव भिवानी खेड़ा में महिला व पुरुषों के लिए सामुदायिक केन्द्र में शौचालय, दयालपुर में सीवरेज पाइप लाइन, गांव हथीरा, गांव इशाकपुर में गली, गांव कैंथला कलां, कैंथला खुर्द, गांव किरमच में सहित कई अन्य गांवों में विकास कार्य करवाये जाएंगे।