मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोड़ महासभा की कार्यकारिणी के लिये निर्विरोध चुने 198 डेलिगेट

अखिल भारतीय रोड़ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव देशभर से रोड़ समाज के चुने गये 300 डेलिगेट करेंगे। इन डेलिगेटों के चुनाव को लेकर 11 व 12 सितंबर को नोमिनेशन फार्म भरे गये थे और जांच के बाद 15...
Advertisement

अखिल भारतीय रोड़ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव देशभर से रोड़ समाज के चुने गये 300 डेलिगेट करेंगे। इन डेलिगेटों के चुनाव को लेकर 11 व 12 सितंबर को नोमिनेशन फार्म भरे गये थे और जांच के बाद 15 सितंबर को नाम वापस लेने व 16 सितंबर को सभी जोनों के चुनाव अधिकारियों द्वारा सिंबल देने की तारीख थी, लेकिन रोड़ महासभा के लिये डेलिगेटों के होने वाले चुनाव के लिये कुल 300 डेलिगेटों में से मंगलवार को 198 डेलिगेट निर्विरोध चुन लिये गये और अब सिर्फ 102 डेलिगेटों का चुनाव 28 सितंबर को होगा। पानीपत शहर की रोड धर्मशाला में पानीपत जोन के 50 डेलिगेटों का चुनाव होना है। जिसमें पानीपत के लिये 41 वार्ड व दिल्ली, सोनीपत व जींद के 9 वार्ड शामिल हैं। पानीपत जोन के 50 डेलिगेटों में मंगलवार को 34 डेलिगेटों का चुनाव निर्विरोध हो गया है और बाकि वार्डों के चुनाव के लिये 28 सितंबर को रोड़ धर्मशाला में ही वोट डाले जाएगे।

पानीपत जोन के चुनाव अधिकारी रिटायर्ड प्रिंसीपल राम सिंह ने बताया कि हमारे जोन में 50 वार्डों से डेलिगेट का चुनाव होना था, लेकिन 34 डेलिगेट निर्विरोध चुन लिये गये और बाकि 16 वार्डों में चुनाव 28 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिये सीढ़ी व गिलास का चुनाव चिन्ह मंगलवार को दे दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments