पिछले दो दिन में पीलिया के 19 नये मरीज मिले
बराड़ा में हेपेटाइटिस-ए (पीलिया) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका संयुक्त रूप से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह बीमारी मुख्य रूप से गंदा पानी पीने और अस्वच्छ भोजन के सेवन से फैलती है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लगातार चल रही जांच के दौरान किसी भी स्थान पर पानी की सप्लाई लाइन में लीकेज नहीं मिली है।
रविवार को भी विभाग की टीम विभिन्न वार्डों में सक्रिय रहीं। विभाग के जेई दीपक राणा ने बताया कि कई उपभोक्ताओं ने अपने पानी के कनेक्शन नालों के बीच से ले रखे थे, जिससे गंदा पानी पाइप में घुसने का खतरा बढ़ गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने स्वयं अभियान चलाकर ऐसे कनेक्शनों को नालियों से ऊपर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। अब तक क्षेत्र में 95 कनेक्शन ठीक किए जा चुके हैं। टीम के अनुसार नालियों में गंदगी जमा रहने से पाइप गलने और दूषित पानी के अंदर जाने की आशंका बनी रहती है।
एएसएमओ डॉ. बीरबल सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों में पीलिया के 19 नए मरीज सामने आए हैं और सभी का उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि हालात सामान्य होने में करीब एक सप्ताह लग सकता है। स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका टीमें क्षेत्र का लगातार निरीक्षण कर रही हैं तथा लोगों से साफ-सफाई और उबला पानी पीने की अपील की जा रही है। वहीं प्रशासन ने नायब तहसीलदार आलमगीर को इस अभियान का प्रशासक नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल करनाल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 3 दिनों में आने की संभावना है। उधर, एसडीएम ने भी सफाई कर्मचारियों को नालों की नियमित सफाई के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
