करनाल इंटरनेशनल स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने पास की एनडीए परीक्षा
करनाल इंटरनेशनल स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता,...
करनाल इंटरनेशनल स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें चेयरमैन कर्नल अरुण दत्ता, जेनेसिस क्लासेज के एमडी जितेन्द्र अहलावत एवं विद्यालय निदेशक प्रकाश जोशी ने विद्यार्थियों को मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कर्नल अरुण दत्ता ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उत्तीर्ण होने छात्रों में आदित्य, परमवीर जागलान, आर्यन घंघास, अंशु, जनीत कुमार, प्रंशु कुमार, आदित्य चौधरी, प्रभावजीत सिंह, ललित शर्मा, दिव्यांश सिंह, राम प्रताप, मृत्युंजय, प्रत्युष कुमार, विराट राज, अभिनव, सुषांत, शिवांशु कुमार और शिवम शामिल हैं।