अग्रवाल वैश्य समाज का 17वां स्थापना दिवस समारोह 30 को
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा इस वर्ष अपना 17वां स्थापना दिवस समारोह 30 नवंबर को मनाया जाएगा। शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज, कैथल की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. वरुण जैन ने की।...
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा इस वर्ष अपना 17वां स्थापना दिवस समारोह 30 नवंबर को मनाया जाएगा। शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज, कैथल की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. वरुण जैन ने की। बैठक में प्रदेश स्तरीय स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के वितरण तथा आयोजन को भव्य बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान विनोद सिंगला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल, अनुशासित और प्रभावशाली बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए और कैथल इकाई के उत्साह की सराहना की। डॉ. वरुण जैन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्थापना दिवस में मुख्य, महिला एवं युवा तीनों इकाइयों के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मोहित खुरानिया, मुकेश सिंगला, परीक्षित गर्ग, अक्षरा गुप्ता, वेद प्रकाश गर्ग, रजत सिंगला, राजीव गुप्ता, प्रदीप गोयल, अनिल जिंदल, ऋषिपाल गोयल, गोपाल गर्ग, दीपक गुप्ता, मुनीश बंसल, विनीत गर्ग भी उपस्थित रहे।

