ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक साल में 173 वाहन सीज, 57.98 लाख का जुर्माना

खनन विभाग के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा बैठक
करनाल में शुक्रवार को अवैध खनन रोकने को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मौजूद डीसी व अधिकारी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 25 अप्रैल (हप्र)

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में डीसी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनके वाहन भी जब्त किए जाएं। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जिले में अवैध खनन के मामले में 173 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से 27 वाहनों को सुपरदारी पर तथा 8 वाहनों को अपील पर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 में अब तक जब्त किए गए 173 वाहनों से जुर्माने के रूप में 57 लाख 98 हजार 77 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 16 एफआईआर व 14 वाहन जब्त किए गए हैं तथा 7 लाख 51 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरटीए विजय देशवाल ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक अवैध खनन के मामलों में 276 चालान किए गए हैं तथा 1 करोड़ 46 लाख 68 हजार 500 रुपये की राशि का जुर्माना लगाया गया है तथा एनफोर्समेंट एसएचओ सोनू ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक अवैध खनन के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा 70 वाहन सीज किए गए है तथा 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement