Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सीएएस के तहत 17 प्रोफेसर पदोन्नत

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यकारिणी परिषद की 286वीं बैठक मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कमेटी रूम में सम्पन्न हुई। बैठक में 30 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। परिषद में सीएएस के तहत 17 शिक्षकों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यकारिणी परिषद की 286वीं बैठक मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कमेटी रूम में सम्पन्न हुई। बैठक में 30 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। परिषद में सीएएस के तहत 17 शिक्षकों को पदोन्नति देने की मंजूरी दी की गई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि बैठक में सीएएस के तहत केमिस्ट्री विभाग की प्रो. रंजना अग्रवाल को सीनियर प्रोफेसर, आईआईएचएस के फिजिक्स विभाग के डॉ. आनंद कुमार को प्रोफेसर, सीडीओई से डॉ. कुशविन्द्र कौर को एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईएचएस जूलॉजी से डॉ. सरिता राणा, पर्यावरण अध्ययन संस्थान से डॉ. संदीप गुप्ता व डॉ. हरदीप राय शर्मा, कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग से डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संजय त्यागी व डॉ. मोनिका को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की मंजूरी दी गई।

बैठक में सीएएस के अन्तर्गत सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत यूआईईटी की डॉ. अमिता मित्तल, डॉ. सोना रानी, डॉ. संजीव धवन, डॉ. चन्द्र दिवाकर, डॉ. मोनीश गुप्ता, डॉ. सुनीता खटक, डॉ. राजेश कुमार व फार्मेसी संस्थान से डॉ. कमल को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पदोन्नति की अनुशंसा की गई। साथ ही आईआईएचएस के शिक्षकों की सीएएस के तहत प्रोफेसर पद के लिए पदोन्नति जो 2019 से थी, अब वह 2016 से मान्य करने पर चर्चा की गई। डॉ. कौरव मेहला को दंत शल्य चिकित्सक के रूप में छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए नियुक्ति विस्तार की अनुमति दी गई।

Advertisement

Advertisement
×