मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगाधरी में डेंगू के 17 केस

आजकल डेंगू मच्छर काफी एक्टिव हो रहा है। इस सीजन जिले में अभी तक डेंगू के 17 केस सामने आ चुके हैं। भले ही अभी तक जिले में डेंगू की स्थिति कुल मिलाकर ठीक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर...
जगाधरी के ग्रामीण क्षेत्र में लार्वा की जांच करता हैल्थ वर्कर। छाया : ह प्र
Advertisement
आजकल डेंगू मच्छर काफी एक्टिव हो रहा है। इस सीजन जिले में अभी तक डेंगू के 17 केस सामने आ चुके हैं। भले ही अभी तक जिले में डेंगू की स्थिति कुल मिलाकर ठीक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। ऐसे में डेंगू के खात्मा करने के लिए टीमें घर-घर जाकर दस्तक दे रही हैं। इसके अलावा जो ग्रामीण व शहरी हाई रिस्क एरिया हैं उन पर विभाग विशेष नजर‌ रखे हुए है। फील्ड की टीम घर-घर जाकर बर्तनों की जांच, खून के सैंपल व पंफलेट बांटने का काम कर‌ रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र हाई रिस्क एरिया जैसे अहलुवाला, ज्ञानेवाला, फतेहपुर, गंदापुरा, जमनावाला, रायपुर, शादीपुर, कामी माजरा, तेजली, रापौली, ऊंचा चांदना आदि जहां पिछले साल डेंगू के काफी केस आए थे पर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर‌ रखे हुए हैं।

Advertisement

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डाॅ. सुशीला सैनी का कहना है कि कर्मचारी लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं। वे घर-घर जाकर खुले में रखे सामान के अंदर लारवा की जांच कर रहे हैं। जो हाई रिस्क एरिया हैं उन्हें बार-बार चेक किया जा रहा है।‌

 

Advertisement
Show comments