Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धारूहेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देकर भ्रमण पर गये 16 सदस्य

महिला सदस्य के पति ने पत्नी के अपहरण का लगाया आरोप

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के लघु सचिवालय में एक पखवाड़ा पूर्व डीसी को ज्ञापन देने वाले धारूहेड़ा ब्लॉक समिति सदस्य।-हप्र
Advertisement

धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव देकर कथित रूप से भारत भ्रमण पर गये समिति के 16 सदस्यों के ठिकाने का कोई अता-पता नहीं है। इनमें एक महिला सदस्य रीना भी शामिल है। उनके पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उसके अपहरण का आरोप लगाया है। उसने धमकी दी है कि यदि दो दिनों में पत्नी को बरामद नहीं किया गया तो वह सुसाइड कर लेगा। इधर, पुलिस का कहना है कि रीना अपनी मर्जी से गई है।

धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन बलबीर सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट होने का मामला

मामला यह है कि धारूहेड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन बलबीर सिंह की कार्यशैली से असंतुष्ट व रोषित 22 में से 16 समिति सदस्यों ने उन्हें चेयरमैन पद से हटाने के लिए एक अविश्वास प्रस्ताव 19 सितम्बर को रेवाड़ी आकर जिला उपायुक्त को दिया था। इस अविश्वास प्रस्ताव पर जिन सदस्यों ने साइन किये हैं, उनमे रीना, मनीषा यादव, राममेहर, रोहित कुमार, रजनी यादव, धीरज, अभिषेक शर्मा, नर्मदा, वेदप्रकाश, सुखीचन्द, ललिता, अंजलि गुप्ता, विकास व दो अन्य शामिल हैं।

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद से ही ये सभी रेवाड़ी के लघु सचिवालय से कथित रूप से भारत भ्रमण पर निकल गए। ताकि उनमें कोई टूट-फूट न हो और चेयरमैन को हटाने की कवायद सफल हो सके। क्योंकि दो तिहाई बहुमत से ही चेयरमैन को हटाया जा सकता है। चेयरमैन बलबीर सिंह को केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व भाजपा समर्थक बताया जाता है।

Advertisement

पति व परिजनों का आरोप-19 सितंबर से नहीं हुआ संपर्क

भारत भ्रमण पर गये 16 सदस्यों में महिला सदस्य रीना भी शामिल है। उसके पति व परिजनों से उसका 19 सितंबर से ही संपर्क नहीं हो पा रहा है। पति रविन्द्र ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रीना का अपहरण किया गया है। यदि उसे दो दिनों में बरामद नहीं किया गया तो वह सुसाइड कर लेगा।

इधर, जिला पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि महिल सदस्य रीना ने वीडियो कॉल से बात की है और उसने बताया है कि वह अपनी मर्जी से गई है। इसके बावजूद मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि भारत भ्रमण पर गये सदस्यों में से एक-दो सदस्य भी टूट कर चेयरमैन के पाले में आ जाते हैं तो अविश्वास प्रस्ताव विफल हो सकता है। इधर जिला प्रशासन ने अभी तक अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक की तारीख घोषित नहीं की है। इसकी घोषणा होने के बाद ही उनके लौटने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

प्रीति शर्मा बनीं ब्लॉक समिति सदस्य

Advertisement
×