मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन पर 158 वाहन जब्त 50 लाख का लगाया जुर्माना

करनाल, 28 मार्च (हप्र) जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग गंभीरता के साथ काम कर रहा है, लगातार चैकिंग चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा एक साल में अवैध खनन में लिप्त करीब 158 वाहनों...
करनाल में शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक लेते डीसी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 28 मार्च (हप्र)

जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग गंभीरता के साथ काम कर रहा है, लगातार चैकिंग चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा एक साल में अवैध खनन में लिप्त करीब 158 वाहनों को जब्त कर 50 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एनफोर्समेंट एसएचओ को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन पर नियंत्रण लगाने के लिए अपनी गतिविधियों को बढ़ाएं और उन पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने अवैध खनन को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में आगे की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर आगे कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए आम जनता भी सहयोग करें और ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को दें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन के मामले में जब्त किए गए वाहनों में से सुपरदारी के बाद शेष वाहनों का निपटारा भी जल्दी करवाएं। उन्होंने कहा कि जहां जहां अवैध खनन की शिकायतें मिलती है, ऐसे स्थानों पर पुलिस विभागों के साथ-साथ खनन विभाग के अधिकारी भी अपनी पैनी नजर रखें और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं तथा उनकी एफआईआर भी दर्ज करवाएं। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक जिले में अवैध खनन के मामले में 158 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से 26 वाहनों को सुपरदारी पर तथा 7 वाहनों को अपील पर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से लेकर मार्च माह में अब तक जब्त किए गए 158 वाहनों से जुर्माने के रूप में 50 लाख 46 हजार 827 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिले में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

 

Advertisement
Show comments