बारिश से जिले में टूटी 156 सड़कें , मरम्मत के दिये निर्देश
बारिश से जींद जिले में टूटी 156 सड़कें फिर से नयी होंगी। लोक निर्माण विभाग की 156 सड़कों को क्षतिग्रस्त किया है, तो मार्केटिंग बोर्ड की 15 में से 9 सड़कें बारिश में टूटी हैं। नरवाना के औद्योगिक क्षेत्र की 5 किलोमीटर सड़क बारिश में टूटी हैं। इन तमाम सड़कों की जल्द रिपेयर होगी।
यह खुलासा डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शनिवार को सीएम नायब सैनी की सभी जिलों के डीसी के साथ हुई वीसी में किया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सीएम की वीसी के बाद अधिकारियों को कहा कि बरसात के दौरान कुछ स्थानों पर सड़क मार्ग के खराब होने का अंदेशा है। ऐसे में सड़क तंत्र को और बेहतर बनाने के लिए विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें, ताकि बेहतर सड़क तंत्र की सुविधा आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सके। डीसी ने कहा कि जिला में जरूरत अनुसार सड़क सुधार कार्य प्राथमिकता पर करवाए जा रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की 780 किलोमीटर लंबी सड़कों में से 156 टूटी
जिला में लोक निर्माण विभाग की लगभग 780 किलोमीटर की सड़क हैं।इनमें से 156 किलोमीटर सड़कें बारिश में क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन सड़कों पर पेचवर्क का अनुमान लगा लिया गया है। इसके लिए वर्क ऑर्डर जल्द जारी किया जाएगा। इसी प्रकार एचएसएमबी की कुल 15 किलोमीटर की 9 सड़कें हैं, जिसकी अनुमानित लागत तय कर ली गई है। एचएसआईडीसी की नरवाना उपमंडल में लगभग साढे 5 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। इन सभी सड़कों पर पैच वर्क कार्य चल रहा है।
डीसी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय, एसएसवीपी, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सड़कें मोटरेबल स्थिति में होनी चाहिएं।
झाड़ियों को हटाने के निर्देश
बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तथा डिवाइडर में उगी झाड़ियों को तुरंत हटाया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पुलों के पास जितने भी लिंक रोड हैं, उन्हें तुरंत दुरूस्त किया जाए, ताकि आवागमन करने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। बैठक में एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी सुरेन्द्र दूहन, कार्यकारी अभियंता,सतीश गर्ग, आरके नैन, पोषण कल्याण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।