Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Srimad Bhagavatam Katha : पंजाब अग्रवाल समाज की 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

151 women of Punjab Agarwal community took out grand Kalash Yatra
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में शुक्रवार को पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में 151 महिलाएं कलश यात्रा निकालती हुई। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 3 जनवरी (हप्र) : पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ (Srimad Bhagavatam Katha ) की शुरूआत बड़ी धूमधाम से की गई। इस मौके पर 151 महिलाओं ने बैड बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ हनुमान मंदिर सेक्टर-11 नजदीक पुलिस चौकी से भव्य कलश यात्रा कथा स्थल तेरापंथ भवन के लिए कलश यात्रा निकाली।

Srimad Bhagavatam Katha-तेरपंथ भवन में की पूजा

इस कलश यात्रा से पूर्व पंजाब अग्रवाल समाज के सरंक्षक पवन गर्ग, सुरेश बंसल टीपू, अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता, उपाध्यक्ष अवतार सिंह मित्तल, महासचिव बनवारी लाल गर्ग, सचिव अम्बरीश गोयल, अनिल गर्ग, वित्त सचिव राजेन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश सिंगला व सतीश गर्ग, अश्वनी गर्ग, अमित गर्ग मोना, सुरेश सिंगला, ओमपाल मित्तल, टेकचन्द गर्ग, जयपाल सिंगला, उषा रानी गर्ग, अनूप गुप्ता ने कथा स्थल तेरापंथ भवन में पूजा अर्चना की।

Advertisement

हनुमान मंदिर सेक्टर.11 में कथा का आयोजन

इसके उपरांत श्री हनुमान मंदिर सेक्टर.11 में कथा व्यास परम श्रद्वेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या वाले का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और सभी ने मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की।

इसके उपरांत फूलों से सजी बग्गी में परम श्रद्वेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या वाले को पगड़ी पहनाकर पूरे आदर सम्मान के साथ बिठाने के बाद भव्य कलश यात्रा सेक्टर-10-11 डिवाईडिंग रोड़ होते हुए कथा स्थल पर पहुंच जहां पूरे विधि विधान से कलशों की स्थापना की गई।

Srimad Bhagavatam Katha : कलश सुख समृद्धि का प्रतीक

इस मौके पर रान्ती देव गुप्ता ने कहा कि कलश सुख समृद्वि का प्रतीक है। रान्ति देव गुप्ता ने कहा कि भागवत कथा में कथा व्यास परम श्रद्वेय जगदगुरू रामानुजाचार्य परम पूज्य स्वामी डॉ. श्री राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या वाले अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। बनवारी लाल ने कहा कि इंसान को कभी ईष्या नहीं करनी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचना चाहिए।

सात दिवसीय श्री राम कथा शुरू, पहले दिन निकाली कलश यात्रा

श्रीमद्भगवद् गीता में एमए करवाएगा इग्नू

Advertisement
×