मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बहादुरगढ़ में दो दिवसीय फुटवियर प्रदर्शनी में 150 MSME इकाइयों ने लिया भाग

बहादुरगढ़ के सेक्टर 4बी स्थित फुटवियर पार्क में आयोजित दो दिवसीय बायर-सेलर मीट एवं फुटवियर प्रदर्शनी सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें एफडीडीआई रोहतक के विद्यार्थियों सहित एक...
प्रदर्शनी के दौरान स्टॉल्स का अवलोकन करते मुख्य अतिथि।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़ के सेक्टर 4बी स्थित फुटवियर पार्क में आयोजित दो दिवसीय बायर-सेलर मीट एवं फुटवियर प्रदर्शनी सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें एफडीडीआई रोहतक के विद्यार्थियों सहित एक अन्य संगठन से जुड़े कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

'फुटवियर प्रदर्शनी का मकसद सरकारी खरीद नीति के तहत लाभ देना'

इस आयोजन का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना, फुटवियर उद्योग से जुड़ी इकाइयों को सरकारी खरीद नीति के तहत लाभ दिलाना तथा नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना रहा। प्रदर्शनी का आयोजन एमएसएमई विकास कार्यालय करनाल द्वारा फुटवियर डेवलेपमेंट सर्विसेज के सहयोग से किया गया।

Advertisement

प्रदर्शनी का उद्घाटन हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया। एमएसएमई विकास कार्यालय के अपर विकास आयुक्त संजीव चावला ने कहा कि यह प्रदर्शनी उद्योग के विकास के लिए एक सार्थक पहल है। बीएफडीएस के चेयरमैन आरके गुप्ता ने एमएसएमई सेक्टर की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी साझा की।

डॉ. टी रजनीश रहे मुख्यातिथि

प्रदर्शनी के दूसरे दिन ब्रिगेडियर डॉ टी रजनीश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित तकनीकी सत्रों में देश भर से आए विशेषज्ञों ने गैर-चमड़ा फुटवियर क्षेत्र में नवाचार, वेंडर रजिस्ट्रेशन, निर्यात संभावनाएं, गुणवत्ता मानक, व्यवसाय विकास एवं डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर जानकारी दी। इनमें सीएसआईआर के डॉ एस माथिवनन, डीजीक्यूए के वैज्ञानिक राहुल आर्य, एफडीडीआई की सरिता दूहन, सीएलई के अरविंद दत्ता, जीईएम के तुषार अग्रवाल और डिजिटल द्रोणाचार्य आकाश शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

फुटवियर प्रदर्शनी में लगे 52 स्टॉल

प्रदर्शनी में कुल 52 स्टॉल लगाए गए जिनमें लगभग 150 एमएसएमई इकाइयों ने भाग लिया। इनमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चेन्नई से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बीएफडीएस बहादुरगढ़ के डायरेक्टर (टेक्निकल) सुभाष जग्गा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बीसीसीआई (बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स) के अध्यक्ष सुभाष जग्गा, फुटवियर पार्क के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा, बीसीसीआई ज्वाइंट सेक्रेटरी पवन जैन, पेटर्न जगदीश शर्मा, केके सेठ, रविंद्र अग्रवाल, त्रिलोक नाथ गोयल, संत लाल मग्गा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अमित शाह 3 को कुरुक्षेत्र में करेंगे नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन

Advertisement
Tags :
150 MSME इकाईकैबिनेट मंत्री विपुल गोयलफुटवियर प्रदर्शनीबहादुरगढ़बायर-सेलर मीट
Show comments