लिफ्टिंग में लापरवाही से बरसात में भीगा 14 लाख बोरी गेहूं
अबोहर, 2 मई (निस) : बीती रात आई तेज आंधी के साथ हुई बरसात से अनाज मंडी में लिफ्टिंग में हुई लापरवाही से 14 लाख बोरी गेहूं भीग गया। जहां एक ओर बड़ी संख्या में पेड़ पौधे उखड़ गए और मकानों पर लगे शैड व फ्लैक्स आदि उड़ गए वहीं दूसरी ओर शहर की मुख्य अनाज मंडी सहित आसपास के करीब 38 खरीद केन्द्रों में लगा करीब 14 लाख बोरी गेहूं भी गीला हो गया। मंडी में मौजूद किसानों ने लिफ्टिंग ठेकेदारों तथा खरीद एजेंसी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लिफ्टिंग में लापरवाही : 38 खरीद केंद्रों में भीगा गेहूं
इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार रात्रि करीब 12 बजे धूल भरी तेज आंधी से मौसम में अचानक परिवर्तन आया और करीब 12:30 बजे तेज बरसात शुरू हो गई। तेज आंधी के कारण बड़ी संख्या में पेड़ पौधे टूट कर गिर गए। जबकि बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जो सुबह 10 बजे बहाल हो सकी। सडक़ों पर गिरे पेड़ों के कारण यातायात प्रभावित हुआ। वहीं मलोट रोड़ स्थित कृष्णा प्लाईवुड की दीवार गिरने से काफी नुकसान हुआ। वहीं शहर की मुख्य अनाज मंडी के साथ ही आसपास के करीब 38 खरीद केन्द्रों में पड़ा करीब 14 लाख बोरी गेहूं पानी में गीला हो गया।
हालांकि मार्केट कमेटी अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि गेहूं को बरसात से बचाने के लिए आढ़ती के पास तरपाल आदि का पूरा प्रबंध होता है। लेकिन रात के समय हुई बरसात में सारे प्रबंध धरे के धरे रह गए।
लिफ्टिंग में लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान
वहीं मंडी में मौजूद किसानों का कहना था कि खरीद एजेंसियों और लिफ्टिंग ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह गेहूं बरसात में गीली हुई है। क्योंकि अधिकारियों ने समय पर गेहूं की बोली नहीं करवाई। वहीं मंडिय़ों में आमद कम होने के बाद भी लिफ्टिंग में तेजी नहीं लाई गई। जिससे खरीदी गई गेहूं भी पानी में भीग गई। सुबह होते ही मंडिय़ों में लगे मजदूर खरीद केन्द्रों में भरा पानी निकालने और गेहूं सुखाने का प्रयास करने लगे।
अबोहर सहित सभी मंडियों में अब तक 43 लाख बोरी गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिसमें करीब 27 लाख बोरी की लिफ्टिंग हुई है जबकि बाकी की गेहूं सभी मंडियों में पड़ी हुई है। इधर शहर के शहर के सरकुलर रोड़, लाजपत राय मार्केट, सीतो रोड़ व पटेल नगर में सड़कों पर जगह-जगह पानी भर पानी भर गया। पटेल नगर गली नंबर 6 बरसाती पानी की झील बन गई।