विद्या भारती के 13 सौ आचार्य प्रांतीय सम्मेलन में करेंगे शिरकत
समालखा, 24 मई (निस)
विद्या भारती हरियाणा उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने कहा कि देश में सरकार के बाद विद्या भारती सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है, जो पूरे देश में 13 हजार स्कूलों का संचालन कर रही है, जिनमे नाम मात्र की फीस ली जाती है। जबकि 12 हजार स्कूल स्लम बस्तियों व झुग्गी-झोपड़ियों में चलाए जा रहे हैं, जिनमें यहां रहने वाले गरीबों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। नड्डा शनिवार को पट्टीकल्याणा स्थित श्री माधव जन सेवा न्यास पर रविवार से शुरू हो रहे विद्या भारती के तीन दिवसीय प्रान्तीय आचार्य सम्मेलन को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 25-27 मई तक न्यास में प्रान्तीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन हिन्दू शिक्षा समिति के तत्वावधान में किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन रविवार को सुबह 11 बजे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विद्या भारती के महामंत्री सम्पूर्ण सिंह, संयोजक प्रिंसिपल धनेश, संजय मित्तल कलसाना व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। पत्रकारो से बातचीत करते हुए विजय नड्डा ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में विद्या भारती हरियाणा द्वारा संचालित स्कूलों के करीब 1300 प्राचार्य शामिल होंगे।