करनाल-मेरठ मार्ग पर 13 तीर्थयात्री घायल
मुजफ्फरनगर, 7 सितंबर (एजेंसी) करनाल-मेरठ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सठेडी गांव के पास उस समय...
Advertisement
मुजफ्फरनगर, 7 सितंबर (एजेंसी)
करनाल-मेरठ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में छह महिलाओं सहित 13 तीर्थयात्री घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सठेडी गांव के पास उस समय हुआ जब 16 तीर्थयात्री एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए बुलंदशहर जिले से शामली जा रहे थे। थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

