फर्जी लिंक भेज खातों से निकाले 13 लाख रुपये
पानी का बिल भरने का व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजकर दुकानदार के खातों से लगभग 13 लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सेक्टर-15 निवासी दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनकी शहर में रिटेल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। एक सितंबर की शाम पत्नी के मोबाइल पर एक व्यक्ति के नंबर से पानी का बिल भरने को संदेश आया। पत्नी ने यह संदेश उनके मोबाइल पर भेज दिया। जिस मोबाइल नंबर से पत्नी को यह संदेश आया था, उस पर कॉल किया। इस नंबर पर जिस व्यक्ति से बात हुई, उसने अपना नाम राहुल बताया। साथ ही व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर ऑनलाइन पानी का बिल भरने के लिए कहा। इस लिंक फाइल को मोबाइल में डाउनलोड किया और उसमें पानी का बिल पे करने के लिए जैसे ही बैंक खाते की जानकारी डाली, वैसे ही दो खातों से रुपये कटना शुरू हो गए। दोनों खातों से लगभग 13 लाख रुपये निकल गये। यह देख तुरंत बैंकों में शिकायत कर खाते बंद कराए।